Bharat Jodo Yatra: एक तरफ चीन में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वहीँ दूसरी तरफ भारत इस बारें में सतर्कता बरत रही है. इसी दौर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल को लेटर लिखा है. जिसपर लिखा गया है कि देश में एक बार फिर खतरा बढ़ता जा रहा है. देश में हेल्थ इमरजेंसी के हालात हैं. देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोक दें.
लेटर पर की गई दो अपीलें:
स्वास्थ्य मंत्री ने लेटर पर अपील करते हुए कहा है कि सांसदों ने भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना के केस बढ़ने की चिंता जाहिर की है. भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. और ये जरूर ध्यान रखें की जो कोई भी यात्रा में जुड़ रहे हैं उन सभी ने वैक्सीन जरूर लगवाई हो।
दूसरी अपील ये है कि इतनी बड़ी यात्रा में कोरोना से बचने के प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है। ऐसे में यात्रा को रोक देना ही सही होगा.
जिसके बाद आया कांग्रेस का बयान:
सरकार की इस अपील पर कांग्रेस ने कहा भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है. क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर गए थे? इस पर ट्विट भी किये गए हैं और भारत जोड़ो यात्रा को बंद करने का एक बहाना बताया है.