शहडोल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर सड़क दुर्घटना का शिकार होने के चलते भोपाल और शहडोल में 3 तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर सभी का इलाज जारी है। इधर, पुलिस ने दोनों मामलों को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना
पहली घटना शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र की है। जहां लोड पिकअप वाहन पलटा कामता गांव से सीमेंट लोड कर खाम्हीडोल की तरफ आ रहा था। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के चौकडिया ग्राम के पास की है। इधर, हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
टीटी नगर थाना इलाके का मामला
दूसरी घटना भोपाल की है। जहां तेज रफ़्तार स्कूल बस ने स्कूटी सवार दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से गाड़ी चला रही छात्रा की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। यह हादसा गुरुवार शाम को पंचशील नगर में हुआ। इधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दोनों छात्रा कंप्यूटर क्लास से लौट रही थी
जानकारी के अनुसार दोनों छात्रा कंप्यूटर क्लास से लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ़्तार स्कूल बस ने गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर, पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर बस को जब्त किया। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की। यह पूरा मामला टीटी नगर थाना इलाके का है।