लोकेशन - कवर्धा
रिपोर्टर - संजय यादव
जिले के कलेक्टर, मंत्री और विधायक द्वारा बार बार निर्माण कार्यों में लापरवाही ना करने की चेतावनी देने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कबीरधाम जिले में करोड़ों रुपए के ऐसे कई बड़े निर्माण कार्यों में सिर्फ खानापूर्ति और लीपापोती की जा रही है।
ताज़ा मामला पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत क्रांति जलाशय से मैनपूरा नहर विस्तारीकरण का है। तकरीबन 14 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नहर लाइनिंग कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें न सीमेंट का पता है और ना ही रेत गिट्टी का। हाथ से छूने मात्र से लाइनिंग दरक रहा है और टूट रहा है। किसानों को लंबे इंतजार के बाद नहर मिला वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। गुणवत्ता के साथ साथ नहर की उपयोगिता पर भी ध्यान नहीं दिया गया है यदि गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पूरा भी हो जाएगा तो उस नहर से किसान पानी नहीं ले सकेंगे क्योंकि नहर की गहराई खेत से ज्यादा है ऐसे में यह नहर का पानी भी पीना उपयोग के सफेद हाथी बनकर ना रह जाए।