Cadaveric Oath in cims : छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS ) में सोमवार को एमबीबीएस फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की कैडवेरिक ओथ मनाया गया। पढ़ाई शुरू करने से पहले स्टूडेंट्स शव की पूजा कर शपथ लेते हैं।
READ MORE : भूपेश कैबिनेट की बैठक 30 दिसंबर को, आरक्षण सहित इन मुद्दों पर होगा चर्चा
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS ) में सोमवार को एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 2022-23 बैच के स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। इस दौरान एनाटॉमी विभाग के हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में डीन डॉ. केके सहारे के साथ टीचर्स और स्टूडेंट्स ने डिपार्टमेंट में रखे शव का विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और फूल-मालाएं भी चढ़ाई। कार्यक्रम में डीन डॉ सहारे ने सबसे पहले कैडवेर दान करने वाले के परिजनों के लिए कहा कि वे सब महान हैं, जिन्होंने मानव कल्याण के लिए इतना बड़ा योगदान दिया। उपस्थित डॉक्टर्स ने नए छात्र-छात्राओं को सफेद एप्रीन पहनाकर व्हाइट कोट सेरेमनी का आगाज किया। इसके बाद एनॉटॉमी की एचओडी डॉ शीक्षा जांगड़े ने एमबीबीएस के नए स्टूडेंट्स को कैडवेर के प्रति मान सम्मान और आदर की शपथ दिलाई।
READ MORE : CBI ने फिर खोला लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला, राजद प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें...
डीन डॉ. केके सहारे ने कहा कि शरीर रचना (एनाटॉमी) ही एमबीबीएस की प्रथम सीढ़ी है, जिससे होकर एक अच्छा चिकित्सक बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि नए छात्र-छात्राओं को देह दान करने वाले लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने किस तरह से त्याग किया है।
latest news Videos यहां देखें: