Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सराकर हर मंगलवार की तरह आज कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। सरकार की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी।
बैठक के लिए मंत्रियों का राजधानी भोपाल आना शुरू हो गया है। वही प्रदेश के भाजपा विधायक भी भोपाल पहुंचने लगे है। क्योंकि सीएम मोहन पहले ही आदेश दे चुके है कि कैबिनेट की बैठक के दौरान पार्टी के विधायक भोपाल में मौजूद रहे और अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं और विकास कार्यो की चर्चा सबंधित विभाग के मंत्रियों से करे।
शाम को होगी कैबिनेट बैठक
बता दें कि मोहन कैबिनेट की बैठक सुबह की जगह आज शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में सरकार के सभी मंत्री उपस्थित होने की संभावना है। बैठक में शीतकालीन सत्र के मुद्दों पर चर्चा और कई फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस आज
मध्यप्रदेश सरकार आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। यह कार्याक्रम राज्यपाल मंगू भाई पटेल की उपस्थित में प्रशासनिक अकादमी में आयोजित किया जाएगा। कार्याक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे से की जाएगी। कार्यक्रम में नागरिकों की देखभाल उनकी सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी, कानून और मानवाधिकार जैसे बड़े विषय पर चर्चा होगी। इस दौरान मोहन सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान आयोग प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी करेगा।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे।