भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में संचालित 55 सरकारी कॉलेजों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड किया गया है। इन सभी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 1 जुलाई 2024 से बस सेवा शुरू की जाना है। इसके लिए गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।
अवर सचिव, उच्च शिक्षा विभाग वीरन सिंह भलावी द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रमुख रूप से कुछ विशेष बिंदुओं पर फोकस किया गया है। इनमें बस सुविधा से संबंधित नियम एवं शर्तें शामिल हैं।
योजना के क्रियान्वयन के लिए इन बिदुओं पर होगा काम
बस सेवा शुरू करने के लिए संभागीय मुख्यालयों पर स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस द्वारा 2 बस सेवा शुरू की जाएंगी। इसके लिए अनुबंध किया जाएगा। शेष प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में एक बस से योजना शुरू की जाएगी। बस सेवा कॉलेजों की जनभागीदारी मद से शुरू की जाएगी। बस सेवा शुरू करने के लिए जनभागीदारी मद में विद्यार्थियों से प्रतिमाह 30 रुपए का शुल्क लिया लाएगा। स्थानीय आवश्यकतानुसार प्रति दिवस बस के चक्कर और रूट का निर्धारण किया जाएगा। हर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की बस में, बस के दोनों तरफ स्थाई बेनर लगाया जाएगा। इसकी डिजाइन अलग से सूचित की जाएगी।