Bulldozer Politics: कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई मां-बेटी की मौत मामले में पॉलिटिक्स रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के नेता कार्यकर्ता बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं. इसके बाद AIMIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का भी इस घटना पर बयान आया है. उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
READ MORE: त्रिपुरा में विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी है मतदान, PM मोदी ने की युवाओं से वोट करने की अपील
AIMIM चीफ प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप:
असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पॉलिटिक्स के नाम पर बुलडोजर पॉलिटिक्स हो रही है. बुलडोजर राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली. ये देश बुलडोजर से चलाना चाहते हैं, संविधान से नहीं. बीजेपी केवल तोड़ना जानती है जोड़ना नहीं.
READ MORE: आदि महोत्सव का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी: 'जिनसे लम्बे समय से संपर्क नहीं हुआ सरकार उन लोगों तक पहुँच रही'
ताजमहल से ऊंचा सचिवालय पर भी बोले ओवैसी:
भाजपा प्रमुख बंदी संजय के बयान "हम भगवान राम और हनुमान के भक्त है. हम टीपू के वंशज नहीं हैं. उनके वंशज को हमने वापस भेज दिया है." पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "आपको गर्व नहीं है कि तेलंगाना में ताजमहल से ऊंचा सचिवालय बन रहा है। ताजमहल की खूबसूरती दुनिया के किसी इमारत में नहीं आ सकती। तेलंगाना में आप टांय-टांय फिस्स हो जाएंगे"
READ MORE: तीन बीजेपी नेताओं की हत्या मामले में DGP ने NIA DIRECTOR को लिखा पत्र, किए मामले कि जांच की मांग
Latest News Video यहाँ देखें: