British Airways Uniform: ब्रिटिश एयरवेज ने अपने स्टाफ के लिए करीब 20 वर्षो बाद नई यूनिफार्म जारी की है. जिसे एयरलाइन के 30 हजार से अधिक स्टाफ पहनेगा. कैबिन क्रू की महिलाओं के लिए जंपसूट शामिल किया गया है. महिलाएं हिजाब से लेकर स्कर्ट तक पहन सकेंगी.
बताया गया है कि ब्रिटिश एयरवेज के 1500 से अधिक सहयोगियों ने पिछले चार वर्षों में हवा और जमीन पर गुप्त परीक्षणों के साथ नई यूनिफॉर्म की डिजाइन करने में मदद की. जिसे बोटेंग ने एयरलाइन के लोगों से उड़न के अनुभव से प्रेरणा लेते हुए यूनिफार्म के लिए अद्वितीय बेस्पोक कपडे और डिजाइन तैयार किए. जिसके बाद ब्रिटिश एयरवेज ने यूनिफॉर्म लॉन्च की.
READ MORE: इंडिगो फ्लाइट में तीन युवकों ने नशे की हालत में किया हंगामा, एयर होस्टेस के साथ की छेड़खानी
इस प्रकार रहेगा नया यूनिफार्म:
नए यूनिफार्म के अनुसार महिलाओं के लिए स्कर्ट और पैंट के विकल्पों के साथ-साथ एक मॉडर्न जंपसूट भी शामिल है और वही बात करें पुरूषों कि तो उनके लिए थ्री पीस सूट, जिसमें स्लिम फिट स्टाइल पैंट शामिल है. जो किसी एयरलाइन में पहली बार शामिल होगा.
READ MORE: फ्लाइट में शर्टलेस आदमी ने की मारपीट, विमान में जमकर चले थप्पड़-घूंसे
latest news Videos यहां देखें: