Brij Bhushan Sharan Singh Interview: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उनके खिलाफ पहलवानों ने जंतर मंतर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर धरना दिया है. और अब यह बात बढ़कर नार्को टेस्ट तक आ गई है, दरअसल बृजभूषण ने खिलाडियों को नार्को टेस्ट का चैलेंज दिया था, जिसे पहलवानों ने स्वीकार कर लिया. और कहा है कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं , बृजभूषण के साथ ही पीड़ितों का नार्को टेस्ट हो और इसे लाइव प्रसारित किया जाए. इसके बाद सभी की नजर अब दिल्ली पुलिस की ओर है कि नार्को टेस्ट के लिए कब दोनों पक्षों को बुलाती है. बहरहाल इन सबके बीच बृजभूषण ने एक मीडिया इंटरव्यू में बात किया है. तो चलिए जानते हैं बृजभूषण के जवाब
सवाल नार्को टेस्ट के लिए?
जवाब: बृजभूषण ने नार्को टेस्ट का जवाब देते हुए कहा कि ये मेरी मांग नहीं है ये मांग खिलाड़ियों की है खाप पंचायत प्रतिनिधियों की है. बजरंग पुनिया के खुद को नार्को टेस्ट में शामिल होने पर कहा कि बजरंग किसके कहने पर इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. ये खिलाड़ी लगातार चार महीने से बयान बदल रहे हैं इसलिए इन खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए.
मैं नहीं जाऊंगा खिलाड़ियों से मिलने:
सवाल- खिलाड़ियों से क्यों नहीं मिलते?
जवाब: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस सवाल पर कहा कि मैं खिलाड़ियों से मिलने नहीं जाऊंगा इन्होंने अब कुछ नहीं छोड़ा है. यह मामला अब दिल्ली पुलिस के पास है जांच में इसका फैसला होगा।
read more : RAHUL GANDHI ने की ट्रक की सवारी, अंबाला में खोले मोहब्बत की दुकान, देखें वीडियो