रायपुर: breaking news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रायपुर में दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत स्पेशल को हरी झंडी दिखाएंगे. पायलट दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर रायशुमारी करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के MP दौरे का आज दूसरा दिन है.
खबर विस्तार से....
PM मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रायपुर में दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत स्पेशल को हरी झंडी दिखाएंगे. समारोह का आयोजन रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 होगा. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत के उद्घाटन समारोह पर शामिल होंगे. वहीं इस समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ सभी मंत्री भी शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दौरे का दूसरा दिन :
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के छग दौरे का आज दूसरा दिन है. इस बीच पायलट दक्षिण विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर रायशुमारी करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस भवन में वह वरिष्ठ नेताओं के साथ भी चर्चा करेंगे. और नए प्रभारी सचिवों को जिलेवार सौंपी जवाबदारी जाएगी.
CM साय इन कार्यक्रम में होंगे शामिल :
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के MP दौरे का आज दूसरा दिन है. इस बीच वह गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ग्लोबल रेनवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो के कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे. और दोपहर 3:15 बजे गुजरात एयरपोर्ट से रवाना होंगे. जिसके बाद शाम 5.30 बजे सीएम साय रायपुर पहुचेंगे.