रायपुर। राजधानी रायपुर के रिंग रोड में उद्योग भवन के पास बड़ा हादसा हो गया। तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत उद्योग भवन के पास एक ट्रक और तीन कार की आपस में जबर्दश्त टक्कर हो गयी। इस टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।
एक के बाद एक गाड़ियों के टक्कर होने से यहां बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। कार में एयर बैग खुलने से कार में सवार लोगों की जान बच गयी। हादसे के बाद सड़क पर लगा ट्रैफिक जाम लगा रहा जिसे लोगों द्वारा और तेलीबांधा पुलिस द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए आवागमन चालू कराया गया।