Bore-Basi Tihar: छत्तीसगढ़ में आज बोरे-बासी तिहार मनाया जा रहा है | सीएम भूपेश बघेल, मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेताओं ने बोरे- बासी का सेवन किया | जनप्रतिनिधि ,IAS और IPS अफसर भी इस अवसर पर बोरे-बासी खाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज के दिन प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की अपील की है |
हमारा प्रदेश किसानों,आदिवासियों और मजदूरों का प्रदेश:
Bore-Basi Tihar: उन्होंने कहा, "एक मई को पूरी दुनिया में मेहनत के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। लेकिन हमारे प्रदेश में यह दिवस इसलिए और भी खास है क्योंकि हमारा प्रदेश किसानों,आदिवासियों और मजदूरों का प्रदेश है। हमारे खेत, जंगल, खदान और कारखानों को हमने पसीने से सींचकर खड़ा किया है। ये हमारी ताकत है। इन सभी जगहों पर अपना पसीना बहाने वाले लोगों ने ही प्रदेश को अपने कंधों पर संभाल रखा है। इनके श्रम का सम्मान करने और श्रम का उत्सव मनाने के लिए हमने एक मई को बोरे बासी तिहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।"
बोरे- बासी अपने पौष्टिक गुणों और स्वाद के कारण:मुख्यमंत्री
Bore-Basi Tihar: छत्तीसगढ़ी संस्कृति में इस तरह बस गया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बोरे बासी का बड़ा महत्व है। किसानों और श्रमिकों समेत आम छत्तीसगढ़िया लोग भी इसे खूब पसंद करते हैं |