Bomb Blast During Marriage in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें रोजाना रिश्तेदारों की लाशें आ रही है. अभी गुरुवार को 4 लोगों की और लाश आई है अब तक इस घटना से मृतकों की संख्या 31 तक पहुंच चुकी है. बता दें इस हादसे में दुल्हे के माता पिता की भी जान चली गई है. यह मामला शेरगढ़ के भूंगरा गांव में शादी समारोह के दौरान घटा था. READ MORE: ठंढ के दिनों में होने वाले पैरों के ऐठन से क्या आप भी हैं परेशान, इन उपायों से करें इलाज...
धरने पर बैठे लोग:
एक हफ्ते पहले यानि 9 दिसम्बर को भूंगरा गांव में शादी समारोह में बारात निकलने से ठीक पहले सिलेंडर धमाका हुआ था. जिसके बाद हर एक दिन किसी न किसी का शव घर आ रहा है. अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को मिले 4 शव को राजपूत समाज के लोग मोर्चरी के बाहर मृतकों को सरकार द्वारा दी गई मुआवजा राशि को नाकाफी बताते हुए अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ हुए हैं. अब लोग शादी के जगह लोग श्राद्ध और तेरहवीं की बातें कर रहे हैं.
READ MORE:दिन में सोने से आपके आँखों पर पड़ सकता है बुरा असर,मोतियाबिंद का होता है खतरा
नेता प्रतिपक्ष ने किया अस्पताल का दौरा:
गुरुवार को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ घायलों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लेने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे थे. साथ ही धरने पर बैठे लोगों के के साथ बात कर सरकार से इस पूरी घटना पर 20 करोड़ रुपये का पैकेज जारी करें और मृतक परिवार को एक करोड़ रुपए दिया जाए.
BJP के प्रदेश अध्यक्ष Satish Poonia भी जोधपुर में घायलों से मिलेंगे और भूंगरा गांव जाकर परिवार के अन्य सदस्यों को सान्तावना देंगे.
READ MORE: श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब के जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई