BJP Sankalp Patra: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र के पहले चरण का ऐलान किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो महिलाओं को हर माह 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। जेपी नड्डा ने यह भी बताया कि भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए 1.80 लाख लोगों से फीडबैक लिया है।
बुजुर्गों के लिए क्या कुछ:
BJP Sankalp Patra: जेपी नड्डा ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का लाभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना से मिलेगा, जबकि दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त 5 लाख रुपए का कवर दिया जाएगा। शुरुआत में इसका लाभ 51 लाख लोगों को मिलेगा। इसके अलावा, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
बुजुर्गों की पेंशन 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए:
60 से 65 साल के बुजुर्गों की पेंशन 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी जाएगी। वहीं, 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को मिल रही 2500 रुपए की पेंशन (जो आप सरकार द्वारा होल्ड की गई थी) को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया जाएगा।
पांच रुपए में झुग्गी झोपड़ी वालों को मिलेगा भरपेट भोजन:
BJP Sankalp Patra: सभी झुग्गी झोपड़ियों में 5 रुपए में भरपेट भोजन प्रदान करने के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, नड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के जनकल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं जारी रहेंगी। इन योजनाओं पर काम करके इन्हें और बेहतर और मजबूत तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लेते हैं, जबकि आप की जनकल्याण नीतियां भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं।
महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए ऐलान:
BJP Sankalp Patra: जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी जाएगी, जिसके तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, और होली व दिवाली के अवसर पर हर साल दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए मातृ सुरक्षा योजना को और मजबूत किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें छह पौष्टिक किट और 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।