रायपुर: नगर निगम की पहली सामान्य सभा कल होनी है, जिसे लेकर तैयारी जोरों पर है. 15 साल बाद भारतीय जनता पार्टी रायपुर नगर निगम में बजट पेश करेगी. जिसे लेकर सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि श्री राम जी भी 14 साल बाद वनवास काटकर लौटे थे भारतीय जनता पार्टी के लिए भी यह वनवास से कम नहीं था अब हम 15 साल बाद बजट पेश करने जा रहे हैं. जिस प्रकार श्री राम जी जब लौटे थे तो लोगों को उम्मीद थी उसी प्रकार हमारे लौटने से जनता की उम्मीदें बढ़ी है.
सदन में पक्ष और विपक्ष से सदन चलता है ,सबको साथ लेकर चलना है:
लेकिन इस बीच में कांग्रेस बीजेपी में भेदभाव ना हो इसका पूरा ध्यान सभापति होने के नाते मुझे रखना है, सामान्य सभा में बैठने का अनुभव है लेकिन इस नए दायित्व के साथ पहली बार बैठूंगा. सदन में पक्ष और विपक्ष से सदन चलता है ,सबको साथ लेकर चलना है, सामान्य सभा में कुछ परिवर्तन करने जा रहे हैं. ये परिवर्तन नगर निगम के अनुरूप करने जा रहे हैं,सदन के एजेंडे में तीन विषय है. पहला प्रश्नोत्तर काल है फिर महापौर बजट पेश करेंगी उसके बाद एजेंडा पर चर्चा होगी, कांग्रेस के पास तथ्य अच्छे रहे तो वो 60 पर भारी पड़ सकते हैं.