रायपुर : नगरी निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मंत्रियों के बीच सियासत लगातार जारी है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का बयान बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, बीजेपी की जो प्रारंभिक तैयारी होती है वो हो चुकी है, आने वाले दिनों में बड़ा चुनाव होने है।
सामिति चयन करती है प्रत्याशी :
इसके घोषणा पत्र के लिए कल बैठक में सामिति बनाई गई है। बहार से प्रभारियों की भी नियुक्ति हम करेंगे। इसके उन्होंने भाजपा के दिग्गजों के रिश्तेदारों की दावेदारी को लेकर कहा कि, अपने-अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता रहते है, जो अपने मन की बात को रखते है। पर बीजेपी में एक सामिति है जो प्रत्याशी का चयन करती है। कांग्रेस में केवल नेता रहते है जो रिश्तेदारी को देख कर टिकट देते है।