रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रायपुर पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के कैबिनेट मंत्रियों और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण देव ने उनकी अगवानी की।
जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर बीजेपी समर्थकों ने नड्डा का स्वागत गर्मजोशी से किया और उनके समर्थन में नारे लगाए।
रायपुर में अपने इस दौरे के दौरान, जेपी नड्डा कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी नड्डा का अभिनंदन करते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की।
जेपी नड्डा का यह दौरा राज्य की राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है, खासकर आगामी चुनावों के मद्देनजर।