छिंदवाडा : मध्यप्रदेश में उपचुनाव खत्म होते ही भाजपा ने लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। पार्टी हाईकमान ने न सिर्फ एक बल्कि 4 लोगों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिसको लेकर आदेश भी जारी हो गया है। जिसमे भाजपा के दो वर्तमान और पूर्व के दो पार्षदों के नाम शामिल है। पार्टी ने यह कार्रवाई छिंदवाड़ा प्रदेश कार्यालय में की है।
इस वजह से लिया गया फैसला
पार्टी ने जिसे निष्कासित किया उसमे किरण हरिओम सोनी, पूर्णिमा मालवी, शिवमालवी और संतोष राय का नाम शामिल है। बता दें कि नगरनिगम में अविश्वास आने के बाद भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी मौजूद थे। इस दौरान इन चारों पार्षदों ने महामंत्री से अभद्रता की थी। जिसकी शिकायत दिग्गजों ने भाजपा प्रदेश हाईकमान से की । जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश कार्यालय ने चारों को आगामी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
कांग्रेस ने अमिताभ अग्निहोत्री की प्राथमिक सदस्यता की खत्म
बता दें कि इसके पहले कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री की प्राथमिक सदस्यता खत्म कर उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री पिछले कुछ माहों से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। इतना ही नहीं अग्निहोत्री ने पटवारी सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों पर बीजेपी से सांठगांठ करने के आरोप लगाए थे। जिसके चलते कांग्रेस हाई कमान ने यह फैसला लिया।