MP BY ELECTION RESULT 2024: भोपाल : मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी उपचुनाव के नतीजे महज कुछ देर में जारी होने वाले है। अभी तक दोनों सीटों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है। वही तो कांग्रेस पिछड़ी हुई नजर आ रही है। विजयपुर विधानसभा उप चुनाव मतगणना का अभी तक 13 वां राउंड पूरा हो गया है। जिसमे कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा 4230 और बीजेपी कैंडिडेट रामनिवास रावत 5282 वोट मिले है। इस हिसाब से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 1052 वोटों से आगे चल रहे है।
दोनों सीटों पर बीजेपी आगे
इसके साथ ही बुधनी उपचुनाव की मतगणना का तीसरा राऊंड पूरी हो गया है। जिसमे बीजेपी के रमाकांत भार्गव को 26540 वोट मिले है। तो वही कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 24731 वोट प्राप्त हुए है । जारी अकड़े के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 1809 वोट आगे चल रहे है।
13 नवंबर को हुए थे उपचुनाव
बता दें कि बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी। दोनों सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे।