BIG NEWS: मनीष सिसोदिया को लेकर टिप्पणी बढ़ गई है. कल उन्हें जमानत नहीं मिलने पर अब विपक्ष के नेता सभी वार-पलटवार कर रहे हैं. इस मामले में न ही विपक्ष और न ही सत्ता पक्ष कोई भी पीछे हटने को ही तय्यार नहीं है. जहां मनीष सिसोदिया को बीजेपी और कांग्रेस करप्ट साबित करने पर तुले हैं, वहीं आम आदमी पार्टी शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित करने पर तुली है. इन सभ के बीच अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी मैदान पर उतर गए हैं अब एक बार फिर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.
read more: भिलवारा में 70 सालों से नहीं जली होलिका, यहाँ की अनूठी परंपरा देश के लिए बनी मिशाल
सिसोदिया की तुलना आतंकी कसाब से;
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने twitter पर एक विवादित ट्विट कर दिया है उन्होंने मनीष सिसोदिया को बचने के लिए विपक्ष द्वारा लिखे गए लेटर पर पलटवार करते हुए ट्विट पर लिखा है कि " मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है , ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिये भी लिखा गया था . जब ऐसे लेटर आने लगे मतलब अपराध पक्का है , अब बचाने की हड़बड़ाहट है.
read more: 'गाय की हत्या करने वाला नरक में सड़ता है': इलाहाबाद हाईकोर्ट , इसे संरक्षित पशु घोषित करने केंद्र सरकार को आदेश
Watch Latest News Video: