रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस इलेक्शन कमेटी नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में रायपुर शहर कांग्रेस चुनाव समिति के प्रत्याशी चुने जाएंगे। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी कड़ी में पायलट आज छत्तीसगढ़ आएंगे। कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के संबंध में फार्मूला तय कर दिया है।
इलेक्शन कमेटी से सदस्य रहेंगे मौजूद :
जिला अध्यक्षों से प्राप्त नमों को पैसीसी को भेजेंगी। बतादें कि 26 जनवरी को कांग्रेस चुनाव समिति और पुनव समिति की अनुराध के बाद सूची जारी की जाएगी। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित इलेक्शन कमेटी से सदस्य मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक चुनाव सामिति की ये बैठक आज शाम 6 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। जहां पर वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करेंगे। इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।
मेयर पद के दावेदारों से करेंगे मुलाकात :
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस बार 10 नगर निगम के मेयर के लिए चुनाव होना है। इन नगर निगमों में से पांच जगहों पर निवर्तमान मेयर ने दावेदारी की है। नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद अब नामांकन का दौर शुरू हो गया है।अपने प्रत्याशी जल्द तय करने का पार्टी पर दबाव है। नामांकन भरे जाने की आखरी तारीख 28 जनवरी तक हैं। कांग्रेस में मेयर पद के दावेदारों से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर रहे हैं।
महापौर के लिए चर्चा कर तय करेंगे नाम :
नगर निगम के मेयर आरक्षण तय होने के बाद पांच इससे बाहर हो गए हैं। वहीं राजनांदगांव से हेमा देशमुख, ऑधिकापुर से डॉ. अजय तिर्की, बिलासपुर से रामशरण यादव, रायगढ़ से जानकी काटजू और चिरमिरी से कंचन जायसवाल ने फिर से दावेदारी की है। ये सभी पिछली बार महापौर रह चुके हैं। कांग्रेस ने मेयर पद के प्रत्याशी बनाने नाम जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से हैं। पकों को प्रभारियों को आपने अपने नगर निगम और पालिका में महाफेर और अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम जिला कांग्रेस के माध्यम से जने कहा गया है। संभावित प्रत्याशियों का नाम और पैनल देने कहा गया है। माना जा रहा है कि 26 को प्रदेश चुनाव समिति सभी 12 नगर निगम के लिए महापौर के बनों पर चर्चा कर एक नाम तय करेगी।