BHUPESH CABINET MEETING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 दिसम्बर शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसमें आगामी २ जनवरी को होने वाली विधानसभा सत्र और बैठक आरक्षण सशोधन विधेयक पर राजभवन के रुख पर चर्चा होगी. अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जाएंगे।
अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी लिए जाएंगे निर्णय:
1. बैठक में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का प्रस्ताव लाया जायेगा, इसकी घोषणा भूपेश सरकार के चार साल पुरे होने के दिन की गई थी. इस योजना का उद्देश निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देकर काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना तथा आय व रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। पांच वर्ष के भीतर दो लाख एकड़ निजी भूमि पर इमारती व औषधीय वृक्ष तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
2. बैठक में धान खरीदी, उठाव और कस्टम मिलिंग की समीक्षा होगी. सरकार किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी तो देगी ही, साथ ही तीन वर्ष तक प्रति एकड़ 10 हजार रुपये बोनस भी देगी। सरकार तैयार पेड़ों की लकड़ी, छाल आदि बिकवाने की गारंटी भी लेगी।
3. बता दें विधानसभा शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से आहूत है. इस सत्र के दौरान उपाध्यक्ष चयन को लेकर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी. साथ ही किये जाने वाले शासकीय कार्य पर भी चर्चा होगी। विभागों से कैबिनेट के प्रस्ताव 29 दिसंबर तक भेजने को कहा गया है।
इसके अलावा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना पर मुहर लग सकती है। सभी स्कूलों, छात्रावासों,शासकीय भवनों , आश्रमों के रखरखाव और उन्न्यन के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।