भोपाल। आधा जुलाई का महीना बीत चुका है और राजधानी ऐसी बारिश को तरस रही है, जिससे पूरा शहर एक साथ भीग जाए। रविवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हुई तो वहीं कुछ हिस्से उमस और गर्मी से परेशान रहे। होशंगाबाद रोड को ही लें तो आशिमा माॅल से एमपी नगर तक शाम करीब 5:30 बजे तेज बारिश हो गई। वो भी इतनी कि सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं आशिमा मॉल से मिसरोद तक पानी का नामोनिशान तक नहीं था। न्यूमार्केट के रंग महल चाैराहे पर भी तेज बारिश से एक तरफ के मार्ग पर इतना पानी भर गया कि लोग किनारे किनारे ही चल रहे थे। इधर शाम 6.15 बजे के आसपास बाणगंगा क्षेत्र में भी तेज बारिश ने दो पहिया वाहन चालकों को बीच में ही आसरा लेने को मजबूर कर दिया।
बारिश नहीं फिर भी मौसम सुहाना
इसके साथ ही चार पहिया वाहनों के चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अशाेका गार्डन से लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन, कोच फैक्टरी तक लोग उमस और गर्मी से खासे परेशान रहे। इस तरफ से गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों के शीशे चढ़े नजर आए, यानि वे बगैर एसी के चल भी नहीं पा रहे थे। इधर, बोट क्लब पर काले बादलों के डेरे के बीच बड़ी संख्या में लोग संडे मनाने पहुंचे। यहां पानी तो नहीं था, लेकिन मौसम काफी सुहाना था।