भोपाल। इब्राहिमपुरा के नदीम रोड पर शनिवार को एक बार एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस गई। इस बार यहां पर एंबुलेंस आधा से पौन घंटे तक जाम में फंसी रही। जिससे मरीज की जान पर बन गई। यहां पर शाम 4 से 6.30 बजे तक इस रोड़ पर भारी जाम लगा रहा। इस दौरान एंबुलेंस जाम में फंस गई। उसका चालक सायरन बजाकर निकलने के लिए जगह मांगता रहा, लेकिन कोई भी अपना वाहन हटाने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान मरीज दर्द से तड़पता रहा। मरीज की हालत देखकर कुछ लोग सामने आए व उन्होंने वाहन चालकों को बोलकर एंबुलेंस के निकलने के लिए जगह बनाई।
कार्रवाई की बात कहीं थी, लेकिन हुई नहीं
जानकारी के अनुसार, इसी जगह पर 4 नवंबर को आधा घंटे तक एंबुलेंस के जाम में फंस जाने के बाद नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की बात कहीं गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके चलते यहां पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
दुकानदारों ने फैला रखा सामान
दो माह में यह तीसरी मामला है, जब यहां पर एंबुलेंस जाम में फंसी रही। दरअसल रोड पर अधिकांश दुकानदारों ने सामान फैला रखा है। ग्राहक भी गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी कर देते हैं। इनसे भी जाम की स्थिति बनती है।