भोपाल। राजधानी में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रेडक्लिफ स्कूल के बाहर 3 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने आरोपी के विरुद्ध फांसी की सजा की मांग की। साथ ही स्कूल की मान्यता भी खत्म करने की मांग की गई। एसडीएम ने मान्यता समाप्ति कार्रवाई का सूचना पत्र लिखित में परिषद को दिया है। 2 दिन के अंदर स्कूल की मान्यता रद्द की जाएगी और स्कूल सील कर दिया गया है।
स्कूलों में सेल्फ डिफेंस क्लास शुरू हों: आरती
महानगर सहमंत्री आरती ठाकुर ने कहा कि किसी भी विद्यालय में ऐसी घटना होना सही नहीं है। सभी स्कूलों में भी सेल्फ डिफेंस क्लास कंपलसरी की जाएं।
जघन्य अपराध है, दोषी को फांसी हो: करिश्मा
महानगर सहमंत्री करिश्मा पवार ने कहा कि दोषी कासिम रेहान को फांसी हो। अपराध की निष्पक्ष जांच हो और सरकार द्वारा महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।
स्कूल की मान्यता जल्द खत्म हो: शिवम
महानगर मंत्री शिवम जाट ने कहा कि ऐसे दूषित मानसिकता एवं नीच कार्य करने वाले को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो और आरोपी को संरक्षण देने वाले विद्यालय की भी जल्द से जल्द मान्यता खत्म हो।