भोपाल। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। दरअसल भोपाल रेल मंडल की ओर से स्टेशन में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि स्टेशन परिसर की निगरानी सही तरह से हो।अभी 98 कैमरे लगे हुए हैं। जिनकी संख्या बढ़ाकर 150 की जा रही है। यह आधुनिक नाइट विजन के कैमरे रहेंगे। जिनकी स्टेशन क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। इसको लेकर केबल डालने का काम शुरू कर दिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेलवे की ओर से भोपाल स्टेशन पर अभी 98 कैमरे लगे हैं। जिनकी रेंज कम है। इसके चलते रेलवे की ओर से अब इनकी जगह 150 नए आधुनिक कैमरे लगाने जा रहा है। इसको लेकर केबल डालने के साथ ही रेलवे की ओर से काम शुरू कर दिया है।
इन कैमरे को स्टेशन क्षेत्र के सभी एरिया में लगाया जाएगा। जिससे सुरक्षा इंतजाम पहले से बेहतर होगा। सभी प्लेटफॉर्म को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा। जिन कैमरों की क्षमता कम है, उस जगह पर दूरी के हिसाब से दूसरा कैमरा लगाया जाएगा। एक फरवरी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। कैमरों में 6 महीने तक रिकॉर्डिंग डेटा मौजूद रहेगा। सूत्रों के अनुसार स्टेशन के परिसर के विभिन्न जगहों पर लगाए जाने वाले नए आधुनिक कैमरों में कई एडवांस फीचर्स हैं। कैमरे द्वारा की गई रिकॉर्डिंग के डाटा को करीब छह महीने तक रखा जाएगा। इसके बाद यह स्वत: डिलीट हो जाएगा।
रेल अधिकारी देख सकेंगे लाइव
स्टेशन मास्टर,सहित आरक्षण केंद्रों सहित पार्सल कार्यालय में लगे कैमरे को सीधे डीआरएम कार्यालय से जोड़ दिया गया है। जिससे वहां पर बैठे अधिकारी भी सीधे सब कुछ लाइव देख सकेंगे।