भोपाल। सुभाष नगर स्थित मोती नगर बस्ती में 381 झुग्गियां और सौ से अधिक दुकानों को हटाया जाना है। दरअसल रेलवे भोपाल रेलवे स्टेशन से इटारसी तक चौथी लाइन डाली जानी है। जिसके तहत इस रूट से 382 झुग्गियां और सौ से अधिक दुकानों को हटाया जाना है। एसडीएम एमपी नगर एलके खरे पहले ही नोटिस भी दे चुके हैं, लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने की वजह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। गुरुवार को एसडीएम ने दस दिन में बस्ती खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह जमीन रेलवे और पीडब्ल्यूडी की है।
मोती नगर बस्ती की शिफ्टिंग के लिए नोटिस जारी किए
नरेला विधानसभा के तहत सुभाष नगर विश्राम घाट के पास मौजूद मोती नगर बस्ती की शिफ्टिंग के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। लेकिन इस दौरान यह जानकारी नहीं दी गई कि यहां मौजूद झुग्गियों को कहां शिफ्ट किया जाएगा। यह जगह रेलवे और पीडब्ल्यूडी की है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसी दौरान बस्ती में रहने वाले कुर्बान को लेकर कांग्रेस नेता एसडीएम के पास पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। बता दें कि कुर्बान का विवाह शनिवार 7 दिसंबर को होना है। इस दौरान शुक्ला ने कहा कि अगर मकान टूट जाएंगे, तो इसकी शादी कैसे होगी? और अगर बुलडोजर चलेगा तो सबसे पहले मेरे ऊपर चलेगा। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि फिलहाल बस्ती को तोड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही।
हल्दी लगे दूल्हे को लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंचे शुक्ला
शनिवार को कुर्बान का विवाह होना है और प्रशासन ने शुक्रवार को मोती नगर बस्ती को हटाने के आदेश दिए हैं। यह भी नहीं बताया जा रहा कि इन लोगों को रहने के लिए कहां जगह दी जाएगी। ऐसे में इसका विवाह कैसे होगा। यह शिकायत लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला शुक्रवार को एसडीएम एलके खरे के पास पहुंचकर शिफ्टिंग का विरोध किया। इस दौरान दूल्हा कुर्बान कुरैशी भी मौजूद था। इस अनोखी शिकायत को देखकर एसडीएम एलके खरे ने उन्हें आश्वासन दिया कि फिलहाल बस्ती को नहीं हटाया जाएगा।