भोपाल। चंदनपुरा क्षेत्र में एक निजी विवि के पास कुछ दिन लगातार टाइगर का मूवमेंट दिखाई दे रहा है। शुक्रवार सुबह ग्राम चंदनपुरा स्थित निजी यूनिवर्सिटी के पास टाइगर घूमता दिखाई दिया है। वहां से निकल रहे एक एसयूवी चालक की टाइगर व उसके शावक पर नजर पड़ी, तो ड्राइवर संतुलन खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही चालक व उसमें सवार अन्य लोगों को अधिक चोट नहीं आई। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। टाइगर के मूवमेंट की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टाइगर की खोज शुरू कर दी है। इस दौरान एक गाय मृत अवस्था मिली, जिसको देखने से लगा कि टाइगर द्वारा ही शिकार किया गया होगा। वन विभाग ने इस रूट के कुछ रास्तों को बंद कर दिया है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रत्यक्षदर्शी राजेश जैन ने बताया कि इलाके में दो टाइगर घूम रहे हैं। इनमें एक छोटा है, जबकि दूसरा अच्छी कद-काठी का। निजी विवि के पास दोनों घूमते हुए सड़क पर आ गए। इससे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोपहर में एक और गाय का शिकार टाइगर ने किया। उल्लेखनीय है कि वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट रहता है। इस इलाके में कई बाघ हैं। मदरबुल फार्म में बाघ गायों का शिकार भी कर चुके हैं। रेंजर शिवपाल पिपल्दे ने बताया, टाइगर के मूवमेंट के चलते रास्ता बंद कर दिया गया है। वहीं, सर्चिंग की जा रही है। बाघ ने दो गायों का शिकार किया है।
इलाके में चार दिन से मूवमेंट
क्षेत्रवासियों का कहना है कि चंदनपुरा के पास, मदरबुल फार्म के आसपास के इलाकों में पिछले चार दिन से टाइगर का मूवमेंट है। ये टाइगर सड़क पर भी आ रहे हैं। दूसरी ओर, यहां से हर रोज दर्जनों डंपर निकल रहे हैं। वहीं, निगम ने इलाके में स्ट्रीट लाइट भी लगा दी, जिससे लोग अब ज्यादा संख्या में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकल रहे हैं। इससे डर है कि बाघ और इंसान का कहीं आमना-सामना न हो जाए।
टाइगर देखकर आंखें बंद हो जाती है
प्रत्यक्षदर्शी जैन ने बताया, टाइगर देखकर डर के मारे आंखें बंद हो जाती हैं। स्कार्पियो ड्राइवर भी डर गया और इस कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। राजेश कुछ दूर मॉर्निंग वॉक करके लौट रहे थे।