भोपाल। अयोध्या एक्सटेंशन के एक पार्क में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा हटाने को लेकर गुरुवार को काॅलोनी में जमकर हंगामा हुआ। काॅलोनी के कुछ लोगों ने पिछले दिनों गणेशोत्सव के दौरान हनुमानजी की प्रतिमा पार्क में स्थापित की थी, जिसके विरोध में कुछ अन्य रहवासियों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी। मंदिर हटाने के लिए जब गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और रामधुन गाकर विरोध किया, जिसके बाद अमले को वापस लौटना पड़ा।
दरअसल सी सेक्टर में एक पार्क है। इस वर्ष कुछ रहवासियों ने गणेशोत्सव में गणेशजी के साथ हनुमानजी की प्रतिमा भी स्थापित की थी। इसका कुछ रहवासियों ने विरोध जताया था, प्रतिमा जब पार्क से नहीं हटाई गई तो उन्होंने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसके बाद गुरुवार को गोविंदपुरा तहसीलदार दिलीप चौरसिया, अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे और नगर निगम की टीम मंदिर हटाने पहुंची। पुलिस-प्रशासन की टीम देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
दोनों पक्षों की सुनेंगे, फिर कार्रवाई करेंगे
काॅलोनी के पार्क में बिना अनुमति के मंदिर निर्माण की शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची थी। उनकी सूचना पर गुरुवार को समझाइश के लिए अमला गया था। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम गोविंदपुरा
जेसीबी के सामने लेटे, किया सुंदरकांड
मंदिर हटाने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए। कुछ लोगों ने जेसीबी के सामने लेटकर विरोध जताया। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ व रामधुन का गायन भी शुरू कर दिया। विरोध के बाद जिला प्रशासन व पुलिस को वापस लौटना पड़ा। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों को आज शुक्रवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया है।