भोपाल।जिले में अर्बन सीलिंग की जमीनों पर वर्षों से रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने के लिए सरकार ने धारणाधिकार शुरू किया, लेकिन एसडीएम सर्किल में केस तो बढ़वाए, लेकिन बड़ी संख्या में लोग मालिकाना हक के लिए वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन से भू भाटक जमा नहीं करना चाहते। दरअसल, ईदगाह हिल्स में वर्षों से रह रहे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए सरकार धारणाधिकार शुरू कराया। अब वहीं से ही ज्यादा आवेदन नहीं आ रहे। इससे अफसर भी हैरान हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने वसूली का लक्ष्य 31 मार्च तक पूरा करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं।
वसूली के दिए निर्देश
जिले में आवासीय भू अधिकार बनाने विशेष अभियान चलाने को भी कहा है। भू-अधिकार पत्रक में 60 वर्ग मीटर क्षेत्र के भूखंड के लिए तहसीलदार कार्यालय में आवेदन देकर पत्रक बनवाया जा सकेगा। वसूली लक्ष्य की पूर्ति के लिए तहसीदारों को कैंप लगाकर डायवर्सन लीज की राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं। बीडीए और अन्य कॉलोनी के शेष डायवर्सन राशि वसूलने के निर्देश भी दिए हैं।