भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित नाथू बरखेड़ा में क्रेशर खदान में मंगलवार शाम करंट लगने से पांच साल के मासूम की मौत हो गई। दरअसल, मंगल सिंह पटेल गांव में मिलेनियम कॉलेज के पास रहते हैं। वे क्रेशर में काम करते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा 5 बच्चे थे। आयुष चौथे नंबर का था। वह मंगलवार शाम मोहल्ले के बच्चों के साथ नहाने गया था। शाम करीब 4 बजे बच्चों ने बताया कि आयुष को करंट लग गया है। मौके पर पहुंचे परिजन आयुष को लेकर निजी अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टर आयुष को मृत घोषित कर दिया।
खदान में है महज तीन फीट पानी
लोगों ने बताया कि खदान में महज तीन फीट पानी बचा है। इसमें मोहल्ले के बच्चे और बड़े नहाते हंै। खदान में पास ही के एक किसान ने मोटर डाल रखी है। मोटर के लिए लगाए केबल में जगह जगह कट हंै। इसी केबल के संपर्क में आने से आयुष का करंट लगा है और उसकी मौत हो गई।