भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरिडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि पर किए गए अतिक्रमणों व अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने संयुक्त रूप से गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनी 5 झुग्गियां, अवैध रूप से रखी 8 गुमठियां हटाई व ठेले, बांस बल्ली, पन्नी आदि सहित 14 ट्रक सामान जप्त किया।
निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन के निर्देर्शों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने रविवार को गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आशिमा मॉल, बाग मुगालिया, दशहरा मैदान, दुर्गा नगर मल्टी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने आशिमा मॉल क्षेत्र में आवागमन को बाधित करने वाले 35 ठेले जप्त किए। निगम अमले ने बाग मुगालिया दशहरा मैदान क्षेत्र में अवैध रूप से नवनिर्मित 5 झुग्गियां हटाईं साथ ही दुर्गा नगर मल्टी के आसपास अवैध रूप से रखी 08 गुमठियां भी हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने अन्य क्षेत्रों में भी कार्यवाही की और समस्त कार्यवाही के दौरान ठेले, गुमठी, बांस, बल्ली, पन्नी आदि सहित 14 ट्रक सामान जप्त किया। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अतिक्रमण करने वालों को समझाइश दी कि वह पुनः अतिक्रमण न करें अन्यथा और कठोर कार्यवाही की जाएगी।