भोपाल। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए रात की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन ने शनिवार को सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान दिए हैं। निगमायुक्त ने चेतक ब्रिज, अन्ना नगर, गोविंदपुरा, बरखेड़ा पठानी, कालीबाड़ी, जंबूरी मैदान, अवधपुरी, अलकापुरी, शक्ति नगर, साकेत नगर, बागसेवनिया, खजूरी कलां, बिजली नगर, आनंद नगर, पिपलानी, सोनागिरी सहित अनेक क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साफ-सफाई के बाद कचरा तत्काल उठवाने, सेंट्रल वर्ज, साइड वर्ज की बेहतर ढंग से साफ-सफाई व इनके किनारों पर पड़ी धूल मिट्टी को उठवाने, नालों के चेंबर पर लगी जालियां आदि व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त ने सीएंडडी वेस्ट सड़कों पर फैलाने, कचरा व अलाव जलाने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
महिला सफाई कर्मचारियों से किया संवाद
निगमायुक्त ने वार्ड 60 में सफाई कर रहीं महिला सफाई मित्रों से संवाद किया और बेहतर कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। निगमायुक्त ने सफाई मित्रों को हमेशा सुरक्षा उपकरणों, ग्लब्स आदि का उपयोग करने की समझाइश देकर ग्लब्स दिए।
10 नंबर मार्केट में लगेगा फाउंटेन, महापौर ने देखी जगह
शहर के 10 नंबर मार्केट में फाउंटेन लगाया जाएगा। महापौर ने व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता संवाद करते हुए नगर निगम द्वारा की जाने वाली स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद शिखा गोहल, पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चौहान, विकास वीरानी सहित अन्य व्यापारी, नागरिक और अधिकारी मौजूद थे।