भोपाल। नगर निगम भोपाल का लिंक रोड नंबर 2 पर तैयार हो रहे भवन को पूरा होने में तय की गई डेड लाइन आगे बढ़ गई है। यह भवन इस साल जून माह तक तैयार होना था, लेकिन अब इस साल के अंत तक तैयार होगा और वर्ष 2025 की शुरुआत में नगर निगम के शहरभर में फैले कार्यालय इस भवन में शिफ्ट होंगे।
भवन बनने के समय लागत 23 करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी, जो बढ़कर अब 40 करोड़ रुपए पहुंच गई है। जबकि 30 करोड़ रुपए फर्नीचर, बिजली फिटिंग व अन्य व्यवस्था पर खर्च होंगे। नगर निगम मुख्यालय का निर्माण लिंक रोड नंबर दो पर सेंट मेरी स्कूल के सामने बन रहा है, जिसका स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गया है। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा 8 मंजिल का यह भवन बनकर तैयार है। इसमें सदर मंजिल जैसे 3 ब्लॉक बनाए गए हैं।
मुख्य भवन के बीच में ओपन स्पेस है, जिसमें फव्वारा लग रहा है। बीच वाली 8 मंजिला बिल्डिंग 27 मीटर की है व आसपास के दोनों ब्लॉक 4 मंजिला यानी 12 मीटर के तैयार हुए हैं। पूरा कैंपस 4 एकड़ में तैयार हुआ है।
ग्रीन बिल्डिंग के कंसेप्ट पर निर्माण
नगर निगम भोपाल का मुख्यालय भवन का प्लान ग्रीन बिल्डिंग के कंसेप्ट पर तैयार हुआ है। इसमें सभी हॉल इस तरह से तैयार किए गए हैं कि पाइप के माध्यम से पानी सर्कुलेट होगा और एयर के माध्यम से ठंडक रहेगी।
अब इधर-उधर नहीं घूमना पड़ेगा
नगर निगम मुख्यालय अभी 10 जगहों पर बंटा है। माता मंदिर, पीएचई दफ्तर, लिंक रोड नंबर 3, आईएसबीटी, न्यू मार्केट, आचार्य नरेंद्रदेव पुस्तकालय, श्यामला हिल्स, शाहपुरा व पुराने शहर के फतेहगढ़ के 4 भवन में निगम के दफ्तर लगते हैं। लोगों को अपने काम के लिए इन भवनों के चक्कर काटना पड़ते हैं, जबकि नगर निगम भोपाल स्थापना के समय से ही सदर मंजिल में था। 2015 में इसे खाली कर दिया गया।
दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीद
नगर निगम मुख्यालय का काम अब काफी तेजी से चल रहा है। पिछले दो तीन माह काम की गति धीमी हुई थी, लेकिन दोबारा तेजी आ गई है। इस साल जून की जगह दिसंबर तक भवन पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है।
किशन सूर्यवंशी ,अध्यक्ष, नगर निगम, भोपाल