भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने संगम टॉकीज के आसपास से अल्पना तिराहा होते हुए हमीदिया रोड, रॉयल मार्केट तक बड़ी कार्यवाही करते हुए 200 टेबिल , 24 साईकिल, कांउटर, बोर्ड, गुमठी, ठेले सहित 12 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।
रविवार को दस्तों के दलों ने संगम टॉकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड, मनोहर डेयरी, नादरा बस स्टैंड चौराहा, भोपाल टॉकीज, ताज महल, एलबीएस अस्पताल, ताजुल मसाजिद रोड, रॉयल मार्केटए काला दरवाजा क्षेत्र तक सड़कों के दोनों ओरए फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर किए गए अतिक्रमणों को हटाते हुए गुमठी, ठेले, 200 टेबिल्स, 24 र्साइ किल्स, काउंटर, बोर्ड सहित अन्य प्रकार का 12 ट्रक सामान जप्त किया।
कार्यवाही के दौरान जिला पुलिस बल भी मौजूद रहा। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने एनाउंसमेंट एवं व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से स्वैच्छा से अतिक्रमणों को हटाने तथा पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी। साथ ही पुनः अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।