भोपाल। मेट्रो की ऑरेंज लाइन में दूसरे फेज का काम आरा मशीनों की शिफ्टिंग न होने की वजह से अटक गया है। अब इस काम को शुरू करने के लिए मेट्रो कंपनी को दो माह और इंतजार करना होगा। आरा मशीनों की शिफ्टिंग 29 अक्टूबर से शुरू करना थी, लेकिन दिवाली के कारण इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था। कंपनी के आरा मशीनों की शिफ्टिंग का काम जिला प्रशासन को करना है। उनकी प्रक्रिया को देखकर लगता है कि अब दूसरे फेज का काम इस साल के अंत तक ही शुरू हो पाएगा। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार दूसरे फेज का काम शुरू होने से पहले अब सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो शुरू करने पर कंपनी का फोकस रहेगा। दूसरे फेज का काम शुरू करने के लिए जिला प्रशासन से सभी अतिक्रमण हटाने को कहा था। इसी के तहत आजाद नगर की कुल 108 आरा मशीनें शिफ्ट नहीं हो पाई हैं।
मेट्रो रूट पर हैं कुल 108 आरा मशीनें
बरखेड़ी फाटक से भारत टॉकीज तक मेट्रो के रूट पर 108 आरा मशीनें हैं। पिछले 48 साल में इन मशीनों की शिफ्टिंग पर 50 से ज्यादा बार चर्चाएं हो चुकी हैं। 8 लोकेशन भी देखी जा चुकीं हैं। इसके बाद छोटा रातीबड़ में 18 एकड़ जमीन आवंटित की गई। यहां साढ़े 5 करोड़ रुपए से सड़क बनाने के साथ ही बिजली और पानी की सुविधाएं दी जाना है। डीपीआर और नक्शा तैयार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के महाप्रबंधक एच खान ने बताया कि डीपीआर और नक्शा तैयार हो गया है। सड़क के साथ बिजली और पानी जैसी सुविधाओं के लिए टेंडर कॉल किए हैं। इसमें एक महीने का समय लग सकता है।
जहां शिफ्ट होना, वहां सुविधाएं नहीं
आजाद नगर की आरा मशीनों को जहां शिफ्ट होना है, वहां पर पानी व बिजली के साथ ही सड़क जैसी सुविधाएं नहीं हैं। इसके लिए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने टेंडर कॉल किए हैं। टेंडर की इस प्रक्रिया में एक महीना लगेगा। आरा मशीनों की शिफ्टिंग पूरी न होने से अंडरग्राउंड लाइन के लिए मशीनें नहीं आ पाएंगी।
भोपाल मेट्रो प्राथमिकता, कॉरिडोर का एमडी ने किया निरीक्षण
भोपाल मेट्रो प्राथमिकता कॉरीडोर का निरीक्षण मंगलवार को एस कृष्ण चैतन्य प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने किया। भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सुभाष नगर डिपो सहित सुभाष नगर स्टेशन से एमपी नगर स्टेशन के निर्माण प्रगति को लेकर निरीक्षण किया गया। यहां विभिन्न सिस्टम रूम्स, कंट्रोल रूम, टिकटिंग रूम, एंट्री एक्जिट सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं जानकारी ली। प्रबंध संचालक ने मेट्रो द्वारा हाल ही में खोली गई केंद्रीय विद्यालय स्टेशन के नीचे सड़क का मुआयना भी किया एवं अधिकारियों को बाकी जगह जहां कार्य पूर्ण हो गए हैं को भी जल्द खोलने एवं बैरिकेड्स हटाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर अधिकारी शोभित टंडन निदेशक सिस्टम, अजय गुप्ता निदेशक प्रोजेक्ट, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, जनरल कंसल्टेंट, कान्ट्रैक्टर इत्यादि मौजूद थे।