भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित तृप्ती हॉस्टल में एनआईटी की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेसुध अवस्था में उसे देखकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि छात्र की मौत कार्डियक अटैक से हुई है। पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार पीयूष कोचेकर पिता सुनील कोचेकर (18) मूलत: पांर्ढुना का था। पीयूष यहां एमपी नगर में तृप्ती हॉस्टल में करीब छह महीने पहले रहने आया था और आकाश कोचिंग से एनआईटी की तैयारी कर रहा था। पीयूष के चाचा अनिल कोचेकर ने बताया कि वह हबीबगंज स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं।
शुक्रवार सुबह उन्हें हॉस्टल के वार्डन का कॉल आया। कॉल पर उन्होंने बताया कि पीयूष बेसुध हो गया है और उसके शरीर में हलचल नहीं हो रही है। वे तत्काल हॉस्टल पहुंचे और पीयूष को सीपीआर दी। इसी बीच एंबुलेंस को कॉल कर बुला लिया। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पीयूष को अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टर ने चेक करने के बाद पीयूष को मृत घोषित कर दिया। पीयूष उनका इकलौता बड़ा बेटा था और छोटी बेटी आरुषि है। अनिल ने बताया कि पीयूष स्वस्थ था और जिम जाता था। इसके अलावा कराते का भी उसे शौक था।