भोपाल। जहांगीराबाद स्थित लिली टॉकीज चौराहा के पास डी-मार्ट के सामने शनिवार-रविवार दरमियानी रात तेज रफ्तार कार ने दो दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों युवक कार के बंपर में फंस गए और ड्राइवर ने उन्हें 20 मीटर तक घसीट दिया। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। कार की तलाश के लिए पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
जिंसी चौराहे के पास न्यू कॉलोनी निवासी फरीद कुरैशी पिता रईस कुरैशी (27) ऑटो चलाता था। बीती रात वह अपने दो दोस्तों सोहेल व शमीम के साथ चाय पीने एक्टिवा से निकला। रात करीब 3 बजे तीनों ने काजी कैंप से चाय पीकर लौट रहे थे। इस बीच डी-मार्ट के सामने फरीद ने लघुशंका के लिए एक्टिवा रुकवाई। फरीद और सोहेल सड़क किनारे चले गए, जबकि शमीम वहीं खड़ा रहा। तभी पुल पुख्ता से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने फरीद और सोहेल को टक्कर मार दी। वे बंपर में फंस गए और कार ड्राइवर ने करीब 20 मीटर तक उन्हें घसीट दिया।
कार ने टक्कर मारी या खुद टकराए, की जा रही जांच
एएसआई रामलक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि अस्पताल से हादसे की जानकारी मिली थी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल सोहेल के बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस जांच कर रही है कि युवकों को कार ने टक्कर मारी है या उनकी उनकी एक्टिवा डिवाइडर से टकराई है। पुलिस को यह भी पता चला कि कुत्ते के सामने आने के कारण एक्टिवा डिवाइडर में घुस गई थी। कैमरों के फुटेज खंगालने और घायल सोहेल के बयान होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। तीसरे साथी शमीम का कहना है कि कार की टक्कर से हादसा हुआ है।
दोस्तों की मदद से लाए अस्पताल
घटना देर रात की होने के कारण सड़क पर कोई नहीं था। शमीम काफी देर तक मदद का इंतजार करता रहा, फिर उसने मोहल्ले में रहने वाले अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी। मोहल्ले से दोस्त मौके पर पहुंचे और घायलों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चेक करने के बाद डॉक्टर ने फरीद को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सोहेल का इलाज चल रहा है। मृतक फरीद की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उनकी एक बेटी है।