भोपाल। कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार देर रात क्रेटा कार सवार युवकों ने एक अधिवक्ता से मारपीट कर दी। मारपीट होने से उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। कार सवार युवकों ने उन्हें हथियार दिखाते हुए धमकाया और अपनी कार में साथ ले जाने का भी प्रयास किया था। घटना की शिकायत अधिवक्ता ने हबीबगंज थाने पहुंचकर की। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में केवल खानापूर्ति की है। जानकारी के अनुसार संत आशाराम नगर, कटारा हिल्स निवासी दीपेश कौरव, अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह किसी काम से दैनिक हरिभूमि भोपाल के मानसरोवर स्थित दफ्तर पहुंचे। काम निपटाने के बाद वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। रात करीब सवा 11 बजे वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन क्रमांक 1 के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंचे।
15 मिनट तक नहीं पहुंची डायल 100
मारपीट की शिकायत दीपेश कौरव ने तत्काल डायल 100 को दी थी, लेकिन 15 मिनट बीतने के बाद भी डायल 100 मौके पर नहीं पहुंची। वे खुद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने क्रेटा सवार युवकों के खिलाफ मारपीट समेत सामान्य धाराओं में फआईआर दर्ज की है।
चाबी फेंककर भागे आरोपी
दीपेश ने बताया कि किसी तरह आरोपियों से खुद को छुड़ाया था। युवक बाइक की चाबी लेकर कुछ दूर पहुंचे और चाबी मेट्रो प्रोजेक्ट के चेंबर में फेंककर चले गए। मारपीट में दीपेश के हाथ में गंभीर चोट आई है।
गाली देने से मना किया तो कर दी मारपीट
इस दौरान वहां एक क्रेटा कार मुख्य सड़क पर खड़ी हुई थी। कार में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। उन्होंने हाॅर्न दिया ताकि कार सवार कार साइड में लगा लें, लेकिन इसके विपरीत हॉर्न की आवाज सुनकर कार में मौजूद युवक भड़क गए और अधिवक्ता कौरव की बाइक के पास पहुंचे। उन्होंने बाइक से चाबी निकाली और गालीगलौज करने लगे। दीपेश कौरव ने उन्हें गाली देने से मना किया तो वह भड़क गए और उन्हें खींचकर अपनी कार की तरफ ले गए। मारपीट करते हुए उन्हें कार में बैठाने का प्रयास किया।