भोपाल। जय प्रकाश अस्पताल में गत 9 जनवरी को पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले आरोपी को कोहेफिजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस समेत पेशन बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार बदमाश जयंत लोधी पिता कालूराम लोधी (18) ग्राम जंबार बागरी, थाना सिटी कोतवाली, जिला विदिशा का है। गत दिनों पुलिस ने उसे 400 ग्राम चांदी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। दो पुलिसकर्मी गत 9 जनवरी को उसे लेकर जय प्रकाश अस्पताल पहुंचे।
वहां आरोपी का मेडिकल होना था। इस दौरान आरोपी हथकड़ी खिसकाकर भाग निकला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। हबीबगंज और कोहेफिजा थाने की पुलिस उसे तलाश रही थी। हबीबगंज और कोहेफिजा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गुरुवार शाम कोहेफिजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एक युवक पीले रंग की पेशन बाइक से पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम जयंत लोधी निवासी विदिशा बताया।
कट्टा-कारतूस लेकर घूम रहा था बदमाश
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो जैकेट की जेब में रखा एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने कट्टा-कारतूस के साथ ही उसकी पैशन बाइक भी जब्त कर ली है। उक्त बाइक उसने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी भोपाल के अलावा सीहोर, राजगढ़ और रायसेन जिले में भी चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।