भोपाल। चेतक ब्रिज पर यात्री बस में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी बेसुराग हैं। पुलिस का कहना है कि बस जब्त कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई हैं। पुलिस की दलील है कि युवती से जिन्होंने छेड़छाड़ की है वह कंडक्टर नहीं है, बल्कि बस में सफर करने वाले जेबकतरे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस अब एक बार फिर बस ड्राइवर और कंडक्टरों का वेरिफिकेशन करने का मन बना रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आईएसबीटी पर ड्राइवर और कंडक्टरों को बुलाकर उनका वेरिफिकेशन कराएगी। उल्लेखनीय है कि 20 साल की युवती मीडियाकर्मी है। मंगलवार को वह चिनार फॉर्च्युन में संचालित दफ्तर से घर जाने के लिए निकली थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि चेतक ब्रिज पर बस से उतरते समय कंडक्टर ने उनका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। उसने फब्तियां भी कसी थी। मीडियाकर्मी ने उसका विरोध किया तो वह भड़क गया और उसने मीडियाकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। सरेराह युवती से मारपीट होती देख कुछ महिला यात्री उनके बचाव में आगे बढ़ी तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला किया था। चाकू लगने से उनके हाथों में चोट आई है।
बस छोड़कर भागे कंडक्टर और ड्राइवर
वारदात को अंजाम देने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने बस जब्त कर ली। पुलिस का कहना है कि जानकारी जुटाने पर पता चला कि छेड़छाड़ करने वाला कंडक्टर नहीं है, बल्कि वह जेब कतरा है। हालांकि पुलिस का कहना कि कंडक्टर और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि वारदात किसने की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद युवती खुद ही आरोपी की पहचान कर लेगी।