भोपाल। साइबर जालसाज ठगी के नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। शादी की सीजन शुरू होते ही साइबर जालसाजों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। वे मोबाइल पर शादी का कार्ड और पीएम आवाज योजना की एपीके फाइल भेजकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इससे बचने साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में बताया कि एपीके फाइल डाउनलोड करने पर आपका मोबाइल हैक हो जाता है और उसका एक्सेस जालसाजों के मिल जाता है।
दरअसल, ठग अब वाट्सएप पर एपीके फाइल भेज रहे हैं। इसे देखने पर लगता है कि किसी ने शादी का कार्ड भेजा है। जब भी कोई इस फाइल को डाउनलोड करता है तो उसके मोबाइल का एक्सेस जालसाजों तक पहुंच जाता है। इससे जालसाज फोन स्क्रीन शेयर कर लेता है। जिससे वह आपका मोबाइल ऑपरेट कर सकता है। ऐसे में जब भी बैकिंग से जुड़ा काम किया जाता है तो उसका पिन और अन्य जानकारी जालसाज को पता चल जाती है। उसके बाद वह बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं या फिर ऑनलाइन खरीदारी कर ली जाती है।
एपीके, एनीडेस्क और मिरर एप से रहें सावधान
जालसाज शादी कार्ड और पीएम आवास योजना से जुड़ी जानकारी देने के बहाने मोबाइल यूजर के पास एपीके फाइल भेज रहे हैं। इसे जालसाज पहले डाउनलोड करवाते थे। इसके पहले जालसाज एनीडेस्क और मिरर एप डाउनलोड करवा कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन दोनों एप में भी इसी प्रकार का मोबाइल का एक्सेस जालसाजों के पास चला जाता था, जिसके बाद वह लोगों को ठगी का शिकार बना लेते थे।
अनजान फाइल न करें डाउनलोड
कुछ समय में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ी हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को लोगों को जागरूक करना पड़ा। ऐसे में मोबाइल पर आने वाले शादी के कार्ड को लेकर अब लोगों के साथ ठगी हो रही है। इसलिए अनजान फाइल डाउनलोड करने से बचें। एडवायजरी में बताया गया है कि अगर आपके मोबाइल पर किसी प्रकार का शादी कार्ड अथवा पीएम आवास योजना से संबंधित एपीके फाइल आती है तो तुरंत सावधान हो जाइए। यह इन्वीटेशन कार्ड अथवा पीएम आवास योजना से संबंधित नहीं, बल्कि एक खतरनाक फाइल है।