भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के नजदीक स्थित पीडब्ल्यूडी की सड़क के लिए जमीनों का अधिग्रहण होने के बाद भी एक व्यक्ति को जमीन अधिग्रहण की राशि नहीं मिली।पीड़ित पिछले छह महीने से दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। मंगलवार को जब वह कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से मिला तो कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छह घंटे में रजिस्ट्री के साथ 50 लाख 30 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कराई। कलेक्टर के इस प्रयास की प्रशंसा की जा रही है।
पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण किया था
आॅशिमा माल के पास पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण किया था। जिसके तहत यहां के साथ लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया गया। विभाग ने छह लोगों की जमीन अधिग्रहध कर उनको मुआवजा राशि दे दी, लेकिन श्याम बोहरे की रजिस्टी और राशि नहीं दी जा रही थी। जिसको लेकर पीड़ित मंगलवार को कलेक्टर से मिला, जब कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझा, तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को कलेक्टोरेट बुलाकर चार घंटे में मामला सुलझा दिया, जिसके बाद शाम को पीडब्ल्यूडी के नाम रजिस्ट्री कराकर श्याम बोहरे के बैंक अकाउंट में 50 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। कलेक्टर ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को बिना वजह परेशान किया जा रहा था, एक दिन में ही संबंधित का केस निपटा दिया गया है।