भोपाल। राजधानी के जंबूरी मैदान पर 5 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले भोजपाल गरबा महोत्सव में इस बार गुजरात का प्रॉपर सूर्ती गरबा मुख्य आकर्षण होगा। इसके लिए गुजरात के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा प्रतिभागियों को अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केंद्र 74 बंगला स्थित गुजराती भवन और भेल ऑफिसर्स क्लब में 300 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। रोजाना 50 से ज्यादा नए प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
आयोजक भोजपाल गरबा महोत्सव के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि अगले सप्ताह तक 500 से ज्यादा प्रतिभागियों की संख्या हो जाएगी। रोजाना बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इस बार यह होगा नया: 2 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में गुजरात के 8 विशेषज्ञ महिला-पुरुष ट्रेनरों द्वारा अलग-अलग बैचों में प्रतिभागियों को गरबा डांडिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।