रायपुर। राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापस लेने और संघर्ष कर रहे किसानों से चर्चा करने सहित कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ इकाई ने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के पूर्व भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ इकाई ने राजभवन के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।