Bhanupratappur By-Election Result 2022: भानुप्रतापपुर उपचुनाव का चुनाव 5 दिसम्बर को सम्पन्न हो गया जिसके बाद अब सभी को नतीजे का बेसब्री से इन्तजार है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे 8 दिसम्बर को यानि कल आने वाले हैं, जिसके लिए प्रशासन मतगणना में जुटी हुई है. मतगणना की शुरुआत कल सुबह 8 बजे से हो जाएगी.
कड़ी सुरक्षा का किया गया है इंतजाम :
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कल सुबह 8 बजे शासकीय पीजी कॉलेज में शुरू होगी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. जहां स्ट्रांग रूम को तीन लेयर से घेरा गया है.
READ MORE:आज से शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्थगित की गयी लोकसभा
14 टेबल पर होगी वोटों की गिनती:
शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना होगी जिसके लिए 14टेबल पर 19 राउंड में वोटों कि गिनती होंगी. मतगणना के बाद यह साफ हो जाएगा कि किसके हिस्से में जीत है और किसके हिस्से में हार.
READ MORE: दिल्ली एमसीडी चुनाव की मतगणना शुरू, टक्कर बराबरी की कभी AAP तो कभी BJP को बहुमत