BHAI DOOJ: दीपावली का त्यौहार चल रहा है जिसमें एक दिन के गैप के बाद कल से फिर से त्यौहार शुरू हो गया है कल बड़े धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाएं अब आज भाई बहन के अटूट रिश्तों को दर्शाने वाला त्यौहार भाईदूज है. आज के दिन बहन अपने भाई की पूजा करके राखी बांधकर अपने भाई को गिफ्ट देती हैं. राखी के बाद ये कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: एक दिन के अंतराल के बाद फिर मनाया जा रहा दिवाली, आज है त्यौहार का विशेष दिन गोवर्धन पूजा
भाईदूज दीपावली त्यौहार का आखरी दिन होता है. इसके बाद दीपावली के 11 दिन बाद एकादशी को देवउठनी एकादशी मनाया जाता है इसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन तुलसी विवाह होता है उसके बाद से विवाह का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस दिन गन्ने की भी पूजा की जाती है.
यह भी पढ़ें: अपने पहले भाषण में खड़गे ने पार्टी में 50 साल से कम उम्र के लोगों को पद देने का किया ऐलान