भोपाल। बैरसिया क्षेत्र में रमपुरा से कचनारिया के लिए तीन दिन पहले बनाई गई सड़क हाथ से उखड़ने के मामले में लोनिवि मंत्री राकेश सिंह की नाराजगी के बाद चीफ इंजीनियर ने बैरसिया क्षेत्र के सब इंजीनियर मुकेश रावत को सस्पेंड और कंस्ट्रक्शन कंपनी मे. एए को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। दरअसल, इस सड़क का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने अफसरों को जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद शुक्रवार को जांच दल ने मौके पर सड़क के घटिया निर्माण को लेकर रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने कार्रवाई की है।यह सड़क बावड़ीखार में दो दिन पहले ही बनी है। यहां दोबारा सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।
ग्रामीण ने बनाया था हाथ से सड़क उखड़ने का वीडियो
वीडियो में एक ग्रामीण बता रहा है कि 2 दिन पहले ही सड़क पर डामर की परत चढ़ाई गई है, जो ऐसी है कि हाथों से ही उखड़ रही है। युवक हाथों से सड़क उखाड़ते हुए भी नजर आ रहा है, जिसके बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी सड़क को लेकर ट्वीट किया। जिसमें कहा कि मप्र में यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें हैं।
चीफ इंजीनियर ने खुद जांची सड़क
मंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। चीफ इंजीनियर मस्के ने खुद सड़क की जांच की, जिसमें पता चला कि सड़क की मोटाई 30 एमएम होनी चाहिए, लेकिन वह 20 एमएम मिली। डामर के नीचे बनाई गई बीसी भी तय मापदंड के हिसाब से नहीं मिली। जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद कार्रवाई की गई है।