Benefits of MP: लोकसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार 24 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम को लेकर बयान देने के मामले में संसद सदस्यता चली गई है. इसकी जानकारी संविधान के आर्टिकल 102(1)(e) और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट के सेक्शन 8 के तहत एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई.
राहुल को सांसद के तौर पर कई फायदों से हाथ धोना पड़ सकता है:
Benefits of MP: जिसके बाद राहुल गांधी की सांसदी सदस्यता खत्म हो गई और दो साल की जेल के साथ 15 हजार रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब राहुल गांधी को सांसद के तौर पर मिलने वाले कई फायदों से हाथ धोना पड़ सकता है. संसदीय नियम के मुताबिक किसी को अगर दो या उससे अधिक साल की सजा मिलती है तो उनकी सांसद की सदस्यता छीन ली जाती है, इसके साथ ही साथ में मिलने वाले फायदे भी बंद कर दिए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं आज तक राहुल को क्या-क्या फायदे मिलते थे.
सांसदों को मिलते हैं ये फायदे:
1. सांसदों को अपने कार्यकाल तक के लिए मुफ्त में एक आवास या हॉस्टल दिया जाता है, जिसे वो मामूली लाइसेंस फीस देकर सरकारी बंगले की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. इन आवासों का अलॉटमेंट एक तय मानदंड के मुताबिक किया जाता है. इस दौरान बिजली और पानी के बिल एक सीमा तक माफ रहते हैं. जिसमें सफाई से लेकर मिली गई आवास में बिजली और पानी के लिए एक सीमा तक माफ रहते हैं जिसमें सफाई से लेकर सोफे के कवर की सफाई जुड़ी हुई है.
2. सांसद को ₹50000 महीने की सैलरी मिलती है जिसके साथ ही संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए ₹2000 प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता भी मिलता है, सांसदों को हर महीने ₹45000 संसदीय क्षेत्र के अलाउंस के तौर पर दिया जाता है.
3.संसद सदस्य को ट्रेवल अनाउंस भी दिया जाता है, सांसद एक साल में 34 हवाई यात्रा कर सकते हैं और वह भी अपने परिवार के साथ.
4.सांसदों को हर महीने ऑफिस खर्चे के लिए अलग से 45 हजार रूपये मिलते हैं इसके साथ ही ₹15000 स्टेशनरी और पत्राचार के लिए भी दिए जाते हैं.
5. संसद सदस्य को ₹500 प्रति महीने के खर्च पर अपने अपने अपने परिवार के लिए मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था भी मिलती है
read more: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का किया उद्घाटन
Watch Latest News Videos: