BBC IT Survey: बीबीसी दफ्तर पर टैक्स चोरी के आरोप के चलते आयकर विभाग करीब 12-15 अधिकारी ने मंगलवार 14 फरवरी सुबह 11.30 बजे बीबीसी के दिल्ली (Delhi) कस्तूरबा गांधी मार्ग और मुंबई (Mumbai) सांताक्रूज स्थित दफ्तरों में सर्वे किया.
कर्मचारियों के मोबाइल फोन सीज किये गए:
आईटी टीम के सर्वे के दौरान मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन सीज किये गए. किसी भी कर्मी को बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. आईटी टीम ने अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डाटा खंगाला. सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है. इस कार्रवाई के बाद बीबीसी ने दोपहर की शिफ्ट वाले अपने कर्मचारियों को दफ्तर आने से मना किया. पत्रकारों/कर्मचारियों को अगले आदेश तक वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा है.
READ MORE: एक्टर गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी ने 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मानदंडों का उल्लंघन कने का बीबीसी पर आरोप:
बीबीसी पर आरोप है कि कंपनी ने ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों का उल्लंघन किया है.नियम के तहत गैर-अनुपालन, हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों का लगातार और जानबूझकर उल्लंघन किया गया है और मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डाइवर्ट किया. आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अधिकारीयों द्वारा की गई इस कार्रवाई को सर्वे कहा जाता है न कि तलाशी या छापेमारी.
READ MORE: SUPREME COURT को मिले दो नए न्यायाधीश, डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई पद की शपथ
लगे आरोपों पर बीबीसी का बयान:
बीबीसी की ओर से लगे आरोपों और दिल्ली मुंबई स्थित ऑफिस में आईटी की सर्वे के बाद अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हम आईटी सर्वे पर पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि ये स्थिति जल्द से जल्द हल हो जाएगी.
READ MORE: PULWAMA ATTACK में दिग्विजय सिंह के तंज से देश भर के सैनिक परिवारों में बना आक्रोश का माहौल , दिए करारा जवाब
Latest News Video यहाँ देखें: